Lok Sabha Election: 2690 कार्मिकों को मिला प्रशिक्षण, गैरहाजिर रहे कार्मिकों को इस दिन मिलेगा प्रशिक्षण

Lok Sabha Election: 2690 कार्मिकों को मिला प्रशिक्षण, गैरहाजिर रहे कार्मिकों को इस दिन मिलेगा प्रशिक्षण

कानपुर, अमृत विचार। राजकीय पॉलीटेक्निक में द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन 2690 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। कुल 3000 कार्मियों में 310 कार्मिक गैरहाजिर रहे। गैरहाजिर कार्मिकों से स्पष्टीकरण लेने के बाद नौ मई को रिजर्व दिवस पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

द्वितीय प्रशिक्षण तीन पाली में दिया जा रहा है। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को द्वितीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों ने दिया। प्रभारी अधिकारी कार्मिक-प्रशिक्षण सुधीर कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान और मतगणना संबंधी द्वितीय प्रशिक्षण आठ मई तक होगा। हर पाली में 1000 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे तक, दूसरी पाली 12 से दो बजे तक, तीसरी पाली तीन से पांच बजे तक है। कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था 25 कमरों में कराई गई है। शनिवार को 750 पीठासीन अधिकारियों में 98 गैरहाजिर रहे। इसी तरह 750 मतदान अधिकारी प्रथम में 51, 750 मतदान अधिकारी द्वितीय में 66, 750 मतदान अधिकारी तृतीय में 95 गैरहाजिर रहे।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: स्कूटी से गिरकर 80 वर्षीय वृद्धा की मौत; परिचनों में मचा कोहराम