छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘लोन वर्राटू’ अभियान का हो रहा है असर, 16 नक्सलियों ने सामने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ पुलिस के ‘लोन वर्राटू’ अभियान का हो रहा है असर, 16 नक्सलियों ने सामने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज बताया कि जिला पुलिस के ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत कल यहां किरंदुल थाने में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जबकि बीजापुर जिले की उसूर थाना क्षेत्र में पुलिस बल ने आवापल्ली साप्ताहिक बाजार से एक …

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज बताया कि जिला पुलिस के ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत कल यहां किरंदुल थाने में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जबकि बीजापुर जिले की उसूर थाना क्षेत्र में पुलिस बल ने आवापल्ली साप्ताहिक बाजार से एक नक्सली बाड़से बुधरू को गिरफ्तार किया है।

यह नक्सली 3 दिसंबर 2018 को उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम मारूड़बाका के एक ग्रामीण का अपहरण करने और उसकी हत्या की घटना में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कुटरेम निवासी जोगा मरकाम, भीमा कुंजाम निवासी कोटवारपारा, जोगा कुंजाम निवासी सरपंचपारा, जोगा कुंजाम निवासी कोटवारपारा, जोगा कुंजाम निवासी पटेलपारा, बुधराम हेमला निवासी कोटवारपारा और भीमा कुंजाम, जोगा मुचाकी, जोगा मिडियामि, पोदिया मुचाकी, भीमा यादव, बुधराम कुंजाम, लखमा कुंजाम, हुर्रा कड़ती, भीमा कुंजाम और हुर्रा कुंजाम शामिल हैं।

यह भी पढ़े-

दिल्ली में ओमिक्रोन ने दी दस्तक: तंजानिया से आया शख्स पाया गया संक्रमित