दिल्ली में ओमिक्रोन ने दी दस्तक: तंजानिया से आया शख्स पाया गया संक्रमित

दिल्ली में ओमिक्रोन ने दी दस्तक: तंजानिया से आया शख्स पाया गया संक्रमित

नई दिल्ली। दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला मिला। संक्रमित पाया गया 37 वर्षीय पुरुष तंजानिया से लौटा है। अधिकारियों ने बताया कि उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज ने डोंबिवली म्यूनिसिपल का रहने वाला है और उसने अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन (COVID 19 …

नई दिल्ली। दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला मिला। संक्रमित पाया गया 37 वर्षीय पुरुष तंजानिया से लौटा है। अधिकारियों ने बताया कि उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज ने डोंबिवली म्यूनिसिपल का रहने वाला है और उसने अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन (COVID 19 Vaccine) नहीं ली है. इसमें कहा गया है कि 24 नवंबर को मुंबई हवाई अड्डे पर आने पर हल्के बुखार से पीड़ित पाया गया था. लेकिन उसमें और कोई लक्षण नहीं थे। हालांकि बाद में जांच कराए जाने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक जो भी लोग अन्य देशों से आ रहे है सबका टेस्ट किया जा रहा है। बाहर से आए 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके अलावा उनके परिवार के 6 लोग भी पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं। कुल 23 लोग ऐसे हैं, जिनका दोबारा टेस्ट किया जा रहा है। जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद 12 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें शुरुआती रिपोर्ट में एक शख्स को ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया है।

यह भी पढ़े-

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में, एक्यूआई 305 रहा