गोरखपुर में भाजपा का बूथ सम्मेलन शुरू, नड्डा देंगे पदाधिकारियों को चुनाव प्रबंधन के सूत्र

गोरखपुर में भाजपा का बूथ सम्मेलन शुरू, नड्डा देंगे पदाधिकारियों को चुनाव प्रबंधन के सूत्र

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को पार्टी के बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये गोरखपुर पहुंच गये। वह पूर्वांचल क्षेत्र में भाजपा के चुनावी प्रबंधन की रणनीति तय करने के लिये आयोजित बूथ सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव संबधी दायित्व …

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को पार्टी के बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये गोरखपुर पहुंच गये। वह पूर्वांचल क्षेत्र में भाजपा के चुनावी प्रबंधन की रणनीति तय करने के लिये आयोजित बूथ सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव संबधी दायित्व से अवगत करायेंगे।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अघ्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित के अलावा केन्द्र और राज्य सरकार के तमाम मंत्री मौजूद थे।

पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

बैठक में 27 हजार से अधिक बूथ अध्यक्षों, 500 से अधिक मंडल प्रभारी और मंडल अध्यक्षों, 62 विधानसभा प्रभारियों, 12 जिला अध्यक्षों और इतने ही जिला प्रभारियों के साथ होने वाली बैठक में सभी पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगी। उल्लेखनीय है कि नड्डा को भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये पूर्वांचल क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।

गोरखपुर: मानबेला में सीएम योगी ने किया पीएम आवास के तहत बने 1500 मकानों का लोकार्पण

सीएम योगी ने पूर्व की सरकारों और सम्प्रति विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पहले भी सरकारें आती थीं, लेकिन तब गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं के विकास को लेकर कोई सोच नहीं थी। कोई भी योजना बनती थी तो उसका आधार व्यक्ति या जाति देखकर तय किया जाता था। पर, अब ऐसा नहीं होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का जो मंत्र दिया, उसका लाभ प्रत्येक तबके को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना समेत सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव प्रदान किया जा रहा है।