जौनपुर : जौनपुर में पसंदीदा गाने को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान के बेटे को मारी गोली

जौनपुर : जौनपुर में पसंदीदा गाने को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान के बेटे को मारी गोली

जौनपुर, अमृत विचार। जिले में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ौना गांव में शुक्रवार की रात आई बारात में निमंत्रण देने गए पूर्व प्रधान के पुत्र को गांव व बगल के मनबढ़ दबंगों ने मनपसंद गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार पीड़ित पूर्व प्रधान पप्पू बिंद का कहना है कि गांव में राम प्रसाद बिंद की पुत्री सोनी का विवाह आजमगढ़ जनपद के खरहोत्ती लसड़ा खुर्द के जोखन के सुपुत्र गोबिंद से तय हुआ था। शुक्रवार की देर रात आई बारात में निमंत्रण देने पहुंचा गांव निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र अमन से द्वारचार के दौरान नर्तकी को मनबढ़ों ने अपने मनपसंद गाने पर डांस कराने की बात कही।

नर्तकी द्वारा इनकार करने पर अवैध असलहा दिखाकर धमकाने का प्रयास किया, उसी बात का विरोध करने पर मनबढ़ों ने अमन को गोली मारकर घायल कर दिया। बाएं पैर में लगी गोली से घायल युवक को दबंगों ने उठाकर कही दूर ले जाने लगे। इस दौरान घायल युवक ने किसी तरह उनके चंगुल से भाग कर घटना की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दिया।

मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी कोतवाली तारकेश्वर राय ने बताया की गाने को लेकर आपस में हुए विवाद पर चली गोली से युवक घायल हुआ है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।