बरेली: ऑटो में पकड़ा मीट, गांव वालों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची सीओ श्वेता कुमारी यादव, मीट को परीक्षण के लिए भेजा
बरेली, अमृत विचार। बभिया गांव से एक ऑटो चालक मांस लेकर जा रहा था। गांव के कुछ लोगों ने ऑटो में गौ मांस होने की सूचना पर उसे रोक लिया। घटना की सूचना पर हिंदू संगठन और अन्य लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर कैंट पुलिस और सीओ श्वेता यादव मौके पर …
बरेली, अमृत विचार। बभिया गांव से एक ऑटो चालक मांस लेकर जा रहा था। गांव के कुछ लोगों ने ऑटो में गौ मांस होने की सूचना पर उसे रोक लिया। घटना की सूचना पर हिंदू संगठन और अन्य लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर कैंट पुलिस और सीओ श्वेता यादव मौके पर पहुंच गई। सीओ श्वेता यादव ने लोगों को शांत कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने मीट को कब्जे में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने एक ऑटो में गौ मांस होने की आशंका पर उसे रोक लिया। ऑटो से मीट बरामद होने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंच गए। हंगामे की सूचना पर कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने के बाद मीट को कब्जे में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। ऑटो चालक ने अपना नाम अफताब बताया।
ऑटो चालक ने बताया कि वह नकटिया की फैक्ट्री से मास लेकर नबी नगर जा रहा था। उसने गौ मांस होने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मांस का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए मीट भेज दिया। पुलिस का कहना है ऑटो चालक से पूछताछ में पता चला चला कि नबी नगर के रहने वाले युवक ने मीट मंगाया है। जिससे मीट बेचने का लाईसेंस मांगा गया है। लाईसेंस न होने पर अवैध रूप से मीट बचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: आगामी त्योहारों को लेकर खुफिया विभाग अलर्ट, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा