Bareilly: प्लॉट खरीदने से पहले भूलकर भी ये बड़ी गलती न करें, नहीं तो डूब जाएगी जिंदगी भर की कमाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : अवैध कॉलोनी बसाने वाले मोटी रकम के लालच में हरियाली को बर्बाद कर रहे हैं। इन कॉलोनियों में सस्ते आवास पाने के चक्कर में लोग गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। बीडीए ऐसी कालोनियों का सर्वे करा कर कार्रवाई का प्लान तैयार कर रहा है।

जिन जगहों पुराने बाग थे और खेती के लिए उपजाऊ भूमि मानी जाती थी, उन पर अवैध कालोनी बसाने वालों की नजर लग गई। किसानों से अपने मनमाफिक दामों पर जमीनों को खरीद लिया और बीडीए के बिना स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग का काम करने लगे। बीडीए की हाल की कार्रवाई पर नजर डालें तो कर्मचारी नगर, मिनी बाईपास से सीबीगंज, रहपुरा चौधरी, सैदपुर हार्किंस, परसाखेड़ा और बदायूं रोड सहित अन्य जगहों पर अवैध प्लाटिंग सामने आ चुकी है। 

लोगों को मौके पर ड्रेनेज सिस्टम, सड़कें, पार्क, सीवर और अन्य सुविधाएं होने का झांसा देकर सस्ते में भूखंड बेच दिए गए। जब बीडीए ने इनके के खिलाफ कार्रवाई की तो लोगों को पता चला कि उन्होंने जमा पूंजी गलत जगह निवेश कर दी। बीडीए ने लोगों से अपील की है कि कालोनियों में जमीन लेने से पहले प्राधिकरण से जांच जरूर कर लें, अन्यथा भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

बिना स्वीकृति के अवैध कालोनियों का सर्वे कर कार्रवाई की जा रही है। लोगों को बीडीए की साइट पर आनलाइन और कार्यालय में आकर संपर्क करने के बाद ही भूखंड लेना चाहिए। अवैध प्लाटिंग के चक्कर में लोग मुश्किल में फंस जाते हैं। इसको लेकर लोगों को सजग रहना चाहिए- मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष बीडीए।

यह भी पढ़ें-  Bareilly: अमित शाह का पुतला फूंकने से कांग्रेसियों को रोका, पुलिस से नोकझोंक

संबंधित समाचार