रामपुर: कोसी नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद ट्रैफिक वनवे, एक महीना झेलनी होगी दिक्कत
एनएचआई के अधिकारियों ने एक माह का मांगा समय
रामपुर, अमृत विचार। कोसी नदी के ऊपर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसकी मरम्मत शुरू हो गई। पुल की मरम्मत पूर्ण करने के लिए एनएचआई के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से एक माह का समय मांगा है। जिसके बाद कोसी नदी पर बने पुल के ट्रैफिक को वनवे कर दिया गया। इस दौरान पुल के दोनों ओर पुलिस बल भी तैनात है।
बता दें कि नेशनल हाईवे पर कोसी नदी के ऊपर बना पुल काफी पुराना हो चुका है। कुछ दिनों पहले पुल कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण से हादसा होने का खतरा बना रहता था। जिसकी जानकारी नेशनल हाईवे के अधिकारियों को दी गई थी। उसके बाद नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने कुछ रोज पहले जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र सहित जिले के अधिकारियों को पत्र लिखकर हाईवे पर एक माह का डायवर्जन मांगा था। जिसके बाद अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी थी। उसके बाद दोपहर से कोसी पुल से लेकर करीब 800 मीटर तक के रूट को डायवर्जन कर दिया गया। जिसमें सभी वाहनों को वनवे से गुजारा जा रहा है ताकि, पुराने पुल की मरम्मत हो सके। जिसके बाद सोमवार से पुराने पुल की मरम्मत कर्मचारियों ने कर दी है। टीआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुराने कोसी पुल की मरम्मत होने के कारण एनएचआई के अधिकारियों ने मरम्मत के लिए एक माह का समय मांगा है। जिस कारण से अब वाहनों को एक पुल से ही धीरे-धीरे करके गुजारा जा रहा है। ताकि जाम नहीं लग सके। कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है।
पुल के दोनों ओर पुलिस रहेगी तैनात
कोसी पुल की मरम्मत के चलते हाईवे वनवे कर दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड को भी वहां पर तैनात किया गया है। ताकि वनवे होने के कारण दोनों तरफ से वाहन गुजरने के कारण जाम नहीं लग सके। टीआई भी समय-समय पर टीम के साथ गश्त करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें - रामपुर : सड़क किनारे खड़े दंपती को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मजदूर की मौत