बरेली: आगामी त्योहारों को लेकर खुफिया विभाग अलर्ट, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा

बरेली: आगामी त्योहारों को लेकर खुफिया विभाग अलर्ट, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा

बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों को लेकर खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। पुलिस विभाग के सामने सावन का चौथा सोमवार, मोहर्रम और रक्षा बंधन के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्वक संपन्न कराना बड़ी चुनौती है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। खुफिया विभाग को शहर से लेकर देहात तक छोटे …

बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों को लेकर खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। पुलिस विभाग के सामने सावन का चौथा सोमवार, मोहर्रम और रक्षा बंधन के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्वक संपन्न कराना बड़ी चुनौती है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। खुफिया विभाग को शहर से लेकर देहात तक छोटे से छोटे विवाद की रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को सौंपने का निर्देश दिया है। वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी चौकसी बढ़ा दी गई। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आईजी रमित शर्मा के निर्देश के बाद पीलीभीत पुलिस की ओर से उत्तराखंड की सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है।

15 अगस्त को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा नेपाल बॉर्डर पर गभिया सहराई, चंदिया हजार , माधोटांडा, रमनगरा समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के साथ एसएसबी भी गश्त कर रही है। वहीं शहर के हर प्रमुख चौराहों  पर चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने शहर के अंदर आने-जाने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही है।

शुक्रवार की रात से हो जाएगा शहर में रूट डायवर्जन
शुक्रवार की रात दस बजे से शहर में आने-जाने वाले बड़े वाहनों पर रोक लग जाएगी। इससे पहले भी ट्रैफिक विभाग ने सावन माह के चलते शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार दस बजे तक रूट डायवर्जन किया था। केवल छोटे वाहन को शहर के अंदर प्रवेश में छूट दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी शहर में कांवड़ियों के सैलाब के आगे सड़के जाम हो गईं थी। जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार बड़े वाहनों को लेकर ज्यादा सतर्कता रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ युवक फरार, पीड़िता ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार