बरेली: ऑनर किलिंग में पिता-पुत्र समेत तीन को उम्रकैद, प्रेम संबंध के चलते की थी हत्या
बरेली,अमृत विचार। सात वर्ष पहले ईद वाले दिन बेटी के प्रेम संबंध से नाराज होकर दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने के तीन आरोपी शेरगढ़ के कबरा किशनपुर निवासी पिता खुर्शीद खां, भाई नुर्शद खां व एक अन्य सह अभियुक्त नगरिया कलां निवासी खुर्शीद के दोस्त इम्तियाज अहमद को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट-14 हरिप्रसाद ने …
बरेली,अमृत विचार। सात वर्ष पहले ईद वाले दिन बेटी के प्रेम संबंध से नाराज होकर दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने के तीन आरोपी शेरगढ़ के कबरा किशनपुर निवासी पिता खुर्शीद खां, भाई नुर्शद खां व एक अन्य सह अभियुक्त नगरिया कलां निवासी खुर्शीद के दोस्त इम्तियाज अहमद को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट-14 हरिप्रसाद ने आजीवन कारावास व प्रत्येक को 12-12 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
एडीजीसी क्राइम रीतराम राजपूत ने बताया कि हत्यारोपियों के पड़ोस के गांव स्वाले मुजाहिदपुर के जंगल में एक तालाब में युवती की लाश मिलने पर तसलीम खान ने 29 सितंबर 2015 को पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना में पाया कि 25 सितंबर 2015 की रात 10 बजे शेरगढ़ के ग्राम स्वाले मुजाहिदपुर के जंगल में एकत्र होकर तीनों आरोपियों ने रूबी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की थी।
सबूत मिटाने के लिए लाश को तालाब में फेंक दिया था। शासकीय अधिवक्ता ने परीक्षण के दौरान 18 गवाह परीक्षित कराए थे, मगर पुलिस व मेडिकल अधिकारियों के अलावा अन्य सभी गवाह अपने बयान से मुकर गए थे। कोर्ट ने परिस्थतिजन्य साक्ष्य की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दंडादेश दिया।
बचने के लिए रचा था बेटी के अपहरण का ड्रामा
मृतका के गायब हो जाने के बाद जब विवेचना के दौरान पुलिस की जांच की सुई आरोपियों की ओर घुमी तो घटना के लगभग 4 माह बाद मृतका के तथाकथित प्रेमी पप्पू के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी कोे प्रार्थना पत्र दिया गया था, ताकि प्रेमी हत्या मे फंस जाए और आरोपियों का बचाव हो जाए। पुलिस ने पाया कि खुर्शीद खां द्वारा घटना के 4 माह बाद पप्पू के खिलाफ कार्रवाई के लिए किन परिस्थितियों में अर्जी दी गयी। इससे बचाव की जगह उल्टा आरोपीगण की ओर शक पुख्ता हो गया।
बयान में किया था प्रेम प्रसंग होने से इनकार
भले ही मृतका व तथाकथित प्रेमी पप्पू के बीच प्रेम संबंध की बात गांव में आम रही हो मगर अपने बयान में पप्पू ने युवती व अपने बीच संबंध होने से साफ इनकार कर दिया था। कहा कि मृत्यु की सूचना मिलने पर मैं आठ बाद दिल्ली से बरेली आया था। युवती से उसका कोई संबंध नहीं था।
यह भी पढ़ें- बरेली: 1 लाख से अधिक घरों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, मोहर्रम को लेकर फैसला