Bareilly: टीचर की हत्या, दोस्त को पेपर दिलाने गया था हल्द्वानी, फिर नदी किनारे मिला शव

Bareilly: टीचर की हत्या, दोस्त को पेपर दिलाने गया था हल्द्वानी, फिर नदी किनारे मिला शव

शेरगढ़, अमृत विचार: दोस्त को पेपर दिलाने हल्द्वानी गए निजी स्कूल के शिक्षक का शव पनबड़िया गांव के पास किच्छा नदी के किनारे पड़ा मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। देर शाम अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

शीशगढ़ के गांव केशोपुर निवासी 25 वर्षीय सूरज पाल बृहस्पतिवार को बहेड़ी निवासी अपने दोस्त को परीक्षा दिलाने बाइक से हल्द्वानी गए थे। परिजनों के मुताबिक सूरज ने बाइक बहेड़ी में प्राइवेट नौकरी करने वाले तहेरे भाई महेंद्र पाल के पास छोड़ दी थी। शाम को सात बजे सूरज से परिजनों की बात तो वह हल्द्वानी में थे। उन्होंने जल्द ही निकलने की बात कही थी। तहेरे भाई महेंद्र पाल के अनुसार शाम करीब 9 बजे सूरज बहेड़ी से बाइक लेकर चले गए लेकिन घर नहीं पहुंचा। शुक्रवार को पनबड़िया गांव स्थित पुल के पास किच्छा नदी किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली।

शेरगढ़ के थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी और शीशगढ़ इंस्पेक्टर राधेश्याम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसपी देहात मुकेश चंद मिश्रा और सीओ गौरव सिंह भी पहुंचे। पुलिस ने आसपास के गांवों में सीसीटीवी कैमरे चेक किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूरज दो भाइयों में छोटे थे और उनकी शादी नहीं हुई थी। वह मानपुर गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि छानबीन की जा रही है

यह भी पढ़ें- Bareilly: दूसरे समुदाय के युवक को बनाया पति, घर पर बताया ट्रेनिंग कर रही हूं, अब मिला युवती का शव

ताजा समाचार

जयराम रमेश का PM Modi कटाक्षः बार-बार विदेश यात्रा करने वाले मोदी कुवैत रवाना, इंतजार करते रह गए मणिपुर के लोग
अमेरिका : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली 
परिवारिक विवाद बना जानी दुश्मनः पति ने पत्नी और बेटे पर डाला तेजाब, मामला दर्ज
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान पहुंचा न्यूजीलैंड क्रिकेट का दल, सुरक्षा इंतजाम का लेगा जायजा...खेली जाएगी Tri-Series
लव जिहादः पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा न्याय, थानाध्यक्ष की लापरवाही पर गुस्साए बजरंग दल के लोग
कानपुर में DCP और ADCP ने की IIT छात्रा की काउंसिलिंग की: ACP मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाने का मामला