वीडियो जारी कर सपा पर हमलावर हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, बोलें- बाबा साहब को वोट की मशीन समझ रहे हैं सपाई

वीडियो जारी कर सपा पर हमलावर हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, बोलें- बाबा साहब को वोट की मशीन समझ रहे हैं सपाई

कन्नौज, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन पर तंज कसते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी चुनावी राजनीति के रूप में बाबा साहब को वोट की मशीन समझ रहे हैं। सत्ता में रहते हुये सपा कार्यकर्ता डा. अंबेडकर व दलितों का जो अपमान करते थे उसको भुलाया नहीं जा सकता।

पूर्व सांसद ने वीडियो जारी कर कहा कि सपा मुखिया के इशारे पर बाबा साहब के सम्मान के नाम पर किये जा रहे प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष में रहते हुये यह लोग डा. अंबेडकर व दलित साथियों का अपमान करते थे। सपा के पूर्व मंत्री आजम खां बाबा साहब को भूमाफिया बताते थे और गांव-गांव उनकी खड़ी मूर्तियां खासकर हाथ से इशारा करती मूर्तियो को लेकर कहते थे कि उनका इशारा है कि इस जमीन पर कब्जा कर लो।

सपा सरकार बनते ही कन्नौज में बाबा साहब के नाम से बने मेडिकल कालेज का पहली कैबिनेट बैठक में नाम बदल दिया गया और सपाई गुंडों ने वहां लगे बोर्ड को तोड़ दिया था। लखनऊ में बाबा साहब, कांशीराम व मायावती की मूर्तियां तोड़ी गयी। गेस्ट हाउस कांड को भला कौन भुला सकता है, जिसमें मायावती पर सपाइयों ने हमला किया।

उन्होंने कहा कि वही सपा आज जिस तरह से नौटंकी कर रही है उसके साथ-साथ वोट की राजनीति साफ नजर आती है। डा. अंबेडकर का सम्मान न तो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया और न ही उनके साथी राहुल गांधी व उनके परिवार ने। सपा व कांग्रेस ने बाबा साहब को एक बार नहीं कई बार अपमानित किया। कांग्रेस ने अपने परिवार के लोगों को तो भारत रत्न दे दिया लेकिन डा. अंबेडकर को इस लायक भी नहीं समझा।