अलीगढ़: मंदिर में नहीं तो मस्जिद में लगवा दो घंटा...जानिए पूर्व मेयर ने ऐसा क्यों कहा

कमालपुर में मंदिर का चबूतरा बनवाने और जाल लगाने पर दो समुदायों में तनाव

अलीगढ़: मंदिर में नहीं तो मस्जिद में लगवा दो घंटा...जानिए पूर्व मेयर ने ऐसा क्यों कहा

अलीगढ़, अमृत विचार। थाना गांधीपार्क क्षेत्र के गांव कमालपुर में रविवार देर शाम पथवारी माता के मंदिर के चबूतरे का निर्माण और जाल लगाने पर दो समुदायों में तनाव फैल गया। तनाव की सूचना पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौके पर पहुंच गईं। मेयर ने जैसे ही मंदिर में घंटा लगाने को कहा तो विवाद और बढ़ गया। विवाद के बीच मेयर ने कहा कि घंटा मंदिर में नहीं तो मस्जिद में लगवा दो। उन्होंने कहा कि घंटा तो लगकर ही रहेगा। इसके बाद विवाद बढ़ते ही भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ चबूतरे और जाल का निर्माण
पथवारी के चबूतरे का निर्माण और जाल लगाने पर जैसे ही विवाद शुरू हुआ तो कुछ अधिकारी वहां पहुंच गए। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में बातचीत हुई और चबूतरे पर जाल लगवाने का काम पूरा किया गया। इसके बाद पूर्व मेयर ने कहा कि मंदिर में जाल लग चुका है और यहां जल्दी ही घंटा लगवा दिया जाएगा। इस पर गांव के प्रधान ने आपत्ति जताई। ग्राम प्रधान की आपत्ति जताने पर पूर्व मेयर ने कहा कि अगर मंदिर में घंटा नहीं लगेगा तो फिर मस्जिद में लगवा दो। लेकिन घंटा तो लगकर रहेगा। इसके बाद प्रधान शांत हो गया।

आवारा पशुओं को रोकने के लिए बनवाया चबूतरा
कमालपुर गांव में पथवारी माता मंदिर है। यहां पर चबूतरा बना हुआ था और हिंदू परिवार पूजा अर्चना करते थे। वहीं कोई रुकावट न होने के कारण आवारा पशु गंदगी फैलाते थे, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती थी। इसी के चलते हिंदू परिवारों ने रविवार को मंदिर में जाल लगवाने का काम शुरू किया था। लेकिन गांव के गैर समुदाय के लोगों के विरोध करने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। दो समुदायों से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
 
मिश्रित आबादी के कारण फोर्स तैनात 
गांधीपार्क थाना क्षेत्र का कमालपुर गांव में मिश्रित आबादी है। यहां पर मुस्लिम समाज के लोगों की आबादी ज्यादा है। इसलिए इसे संवेदनशील भी माना जाता है। मंदिर के जाल को लेकर हुए विवाद के बाद यहां भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है, जिससे शहर के शांतिपूर्ण माहौल के साथ खिलवाड़ न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।