लखीमपुर में युवक की हत्या, चार दिन से था लापता...इन लोगों पर दर्ज हुई FIR
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव धुंधकलां निवासी एक युवक का शव बुधवार की देर शाम गन्ने के खेत में लगे एक पेड़ से लटका बरामद हुआ है। वह सात दिसंबर को खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव धुंधाकलां निवासी भारत प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र संजय राजपूत (26) सात दिसंबर को खेत देखने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा। इस पर परिवार के लोग परेशान हो उठे। उन्होंने परिवार वालों के साथ पुत्र की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। थक-हारकर नौ दिसंबर को थाना ईसानगर पहुंचे और पुलिस को पुत्र के गायब होने की तहरीर दी।
बता दें, बुधवार की शाम करीब सात बजे संजय राजपूत का शव गांव के बाहर बबूल के पेड़ से कुछ लोगों ने लटका देखा तो इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य हत्या कर शव लटकाने का संदेह जता रहे थे। इस पर परिवार वालों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण कर शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता भारत प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही आरोपी हवलदार सिंह, सूबेदार सिंह, बृजेश, सुनीत के विरुद्ध हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर चार आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट एफआईआर हत्या की धारा में तरमीम की गई है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस हर बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चौकी बेहजम प्रभारी हटाए गए, सिद्धार्थ को मिला चार्ज