बरेली: तुलसी जयंती समारोह के तीसरे दिन हुई भजन संध्या

बरेली: तुलसी जयंती समारोह के तीसरे दिन हुई भजन संध्या

बरेली, अमृत विचार। रामायण मंदिर में चल रहे तुलसी जयंती समारोह के तीसरे दिन निष्काम संकीर्तन मंडल बरेली की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत नवीन मोहन पांडे ने गणेश वंदना से की। विपिन अग्रवाल ने राधा-राधा नाम की ऐसी अलख जगाई कि मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं संदीप …

बरेली, अमृत विचार। रामायण मंदिर में चल रहे तुलसी जयंती समारोह के तीसरे दिन निष्काम संकीर्तन मंडल बरेली की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत नवीन मोहन पांडे ने गणेश वंदना से की। विपिन अग्रवाल ने राधा-राधा नाम की ऐसी अलख जगाई कि मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं संदीप मेहरा की जुगलबंदी में बसा लो वृंदावन में और यह दीवानों की महफिल है पर सभी भक्त नृत्य करने लगे। मंदिर कमेटी के नवीन अरोड़ा ने सभी को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के जगदीश भाटिया, अनिल अरोरा, अनुराग मेहरोत्रा, निस्काम पांडे, शिव कुमार, विपिन सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे। भजन गायक जगदीश भाटिया ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे से सनातन धर्म मंदिर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ होगा। यह दरगा मंदिर, हरि मंदिर होते हुए रामायण मंदिर पर विश्राम करेगी। इसके बाद रामकथा का आयोजन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला रेलकर्मियों को दी गई सर्वाइकल कैंसर की जानकारी