बरेली: तौहीद हत्याकांड में पुलिस ने तीन को पकड़ा, तलाक की रंजिश में मस्जिद के बाहर की थी हत्या

बरेली: तौहीद हत्याकांड में पुलिस ने तीन को पकड़ा, तलाक की रंजिश में मस्जिद के बाहर की थी हत्या

बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में मस्जिद के बाहर हुए खूनी संघर्ष ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। तलाक की रंजिश में 45 वर्षीय तौहीद की चाकू-छुरी और लाठियों से हमला कर हत्या कर दी थी। इस वारदात में उनका बेटा जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

नमाज पढ़कर निकले, बाहर घात लगाए बैठे थे हमलावर
सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया गांव में शुक्रवार को यह वारदात हुई। तौहीद और जाहिद मस्जिद में नमाज अदा कर बाहर निकले ही थे कि उन पर घात लगाए बैठे जाहिद के ससुरालियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू, छुरी और बांके से बेरहमी से हमला किया। इस हमले में तौहीद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जाहिद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तलाक के बाद से दोनों परिवारों में थी ठनी, कई मुकदमे चल रहे थे
16 अक्टूबर 2023 को जाहिद की शादी गांव के ही दबीर अली की बेटी गुलनाज से हुई थी। लेकिन शादी के चार महीने बाद ही दोनों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि जाहिद अपनी पत्नी गुलनाज को छोड़कर गुजरात चला गया, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ता गया। दहेज उत्पीड़न, दुष्कर्म और मारपीट के कई मुकदमे भी दर्ज हुए।

पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए, दो की तलाश जारी
घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है, क्योंकि हमले को रमजान के महीने में पहले से प्लान कर अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुनाजिर, नाजिम और आजम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दबीर और उसके एक बेटे के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस की जांच में बड़े खुलासे
ग्रामीणों के अनुसार, दबीर अली का परिवार पहले भी तौहीद और जाहिद पर हमला कर चुका है। हत्या में शामिल तीनों आरोपी भाइयों ने अपने पिता दबीर और चौथे भाई को निर्दोष बताया, लेकिन जिस तरह से वे बचाव में तर्क दे रहे हैं, उससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं और जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिले में चिह्नित 241 वेटलैंड का होगा सीमांकन

ताजा समाचार