बरेली: अफ्रीकन स्वाइन फीवर के अलर्ट पर शूकर मांस की बिक्री प्रतिबंधित, जिला प्रशासन ने गाइडलाइन की जारी

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर तहसील के डंडिया, भड़सर में शूकर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि के बाद जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से इसके बचाव के लिए शूकर पालकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई।जिलाधिकारी ने मांस की बिक्री समेत शूकरों से जुड़े मामलों पर प्रतिबंध लगा …
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर तहसील के डंडिया, भड़सर में शूकर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि के बाद जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से इसके बचाव के लिए शूकर पालकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई।जिलाधिकारी ने मांस की बिक्री समेत शूकरों से जुड़े मामलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जारी गाइडलाइन के अनुसार शूकर पालकों को निर्देश दिए गए हैं कि शूकरों की संदिग्ध स्थिति में तबीयत खराब होने पर फौरन पशुपालन विभाग को सूचित करें।
आईवीआरआई की ओर से रिपोर्ट जारी होने के बाद जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने जिले में अलर्ट जारी करते हुए रोग प्रभावित क्षेत्र में शूकरों के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंधित लगा दिया है। जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के शूकर बाजार का आयोजन नहीं किया जाएगा। शूकर मांस की बिक्री पर भी पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके साथ ही शूकर व उससे निर्मित उत्पादों की बिक्री भी प्रतिबंधित की गई है। प्रभावी क्षेत्र में सघन सफाई, डिस्इन्फेक्शन व सैनेटाइजेशन का कार्य स्थानीय निकाय की ओर से युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय क्षेत्र में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाएं कि क्षेत्र के तहत शूकर किसी भी दशा में खुले में घूमते हुए न पाये जाएं।
शूकर पालकों की ओर से शूकरों को बाड़ों में ही संरक्षित रखा जाएं। रोग से पीडित शूकरों का उपचार व जागरूकता का अभियान युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए। शूकरों में किसी प्रकार की बीमारी के संदेह की दशा में अथवा किसी भी प्रकार की अस्वभाविक मृत्यु की दशा में सूचना पशुपालन विभाग को सूचित करें। इसके निर्देश में नोडल अधिकारी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अरूणेश कुमार 9415793566, अनुज सिंह खरे 9457292009 व डा. मोहित सिंह 7060356506 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुरानी जेल में जल्द शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो