नानकमत्ता: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम से छीनी राइफल
By Amrit Vichar
On

नानकमत्ता, अमृत विचार। हत्या के मामले में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस बल के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान ग्रामीणों ने छीना झपटी में सिपाही से राइफल छीन ली। जानकारी के अनुसार 2018 में नानकमत्ता थाने में आरोपित …
नानकमत्ता, अमृत विचार। हत्या के मामले में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस बल के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान ग्रामीणों ने छीना झपटी में सिपाही से राइफल छीन ली।
जानकारी के अनुसार 2018 में नानकमत्ता थाने में आरोपित जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी के खिलाफ अपनी पत्नी की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज था। आरोपी की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। जिसमें पुलिस को सूचना मिलने पर उप निरीक्षक एवं चार पुलिसकर्मियों ने माधव टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम मजारा में रात्रि को दबिश दी। पुलिस को देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान भारी मात्रा में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला बोल मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई छीना झपटी में एक पुलिसकर्मी की एके-47 राइफल को ग्रामीण लेकर भाग गये। जिसकी सूचना पुलिस कर्मियों ने अपने आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर खटीमा सीओ एवं एस ओ नानकमत्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल की भारी संख्या पर पहुंचने की खबर मिलते ही ग्रामीण गांव से भाग गए।