शाहजहांपुर: धारदार हथियार से फोरमैन की हत्या से फैली सनसनी...सीओ फोर्स समेत मौके पर पहुंचे

खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार। खुटार के गांव रघुनाथपुर के बेला पहाड़ा में कस्बा पुवायां के गांव शिवपुरी पन्नघाट निवासी जगदीश के 25 वर्षीय पुत्र पंकज फोरमैन की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। शव गेंहू के खेत में मिला। खुटार थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार रावत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुवायां सीओ निष्ठा उपाध्याय भी पहुंच गई। जहां घटना से बारीकी से जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस को इस बात की खबर नहीं हो पाई है कि पंकज की हत्या किस वजह से की गई है। पुलिस ने मृतक के पिता जगदीश की तहरीर पर आरोपी अंग्रेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कस्बा पुवायां के गांव शिवपुरी पन्नघाट निवासी जगदीश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह जाति से जाटव है। 13 मार्च को दिन में करीब ग्यारह बजे बेटा पंकज (25) खुटार के गांव रघुनाथ के मजरा बेला पहाड़ा निवासी अंग्रेज पुत्र कन्ता उर्फ कुलवंत सिंह के घर मिलने गया था। जब उसका बेटा देर रात वापस घर नहीं लौटा तो वह और उसका छोटा बेटा रजनीश तलाश करने निकल पड़े। पंकज की तलाश में अंग्रेज के घर पहुंचे और बेटे के बारे में पूछा। उक्त अंग्रेज ने बताया कि मैंने फोन की लोकेशन से चेक कर लिया है। पंकज रघुनाथपुर बेला पहाड़ा वाले कच्चे रास्ते पर है। उसके बाद वह अपने बेटे रजनीश और उक्त अंग्रेज के साथ ढूंढते हुए उसी स्थान पर पहुंच गए। जहां रघुनाथपुर के रिंकू पुत्र हरीराम के गेंहू के खेत में बेटा पंकज मृत अवस्था में पड़ा था। उसके बाद उसने अपने मृत बेटे के बारे में आरोपी अंग्रेज से पूछा। तो आरोपी मौके से भाग गया। पीड़ित जगदीश ने यह आरोप लगाया कि उसके बेटे पंकज की हत्या अंग्रेज ने कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, पुलिस ने शुक्रवार सुबह को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
इंस्पेक्टर खुटार आर के रावत ने बताया कि घटना की सूचना पर रात में ही मौके पर पहुंचे थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।