Kanpur: नए सत्र से सीएसजेएमयू में शुरू होंगे ये 32 नए पाठ्यक्रम... विदेशी भाषा सीखेंगे विद्यार्थी, कई पाठ्यक्रमों की बढ़ी सीटें

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विद्या परिषद बैठक आयोजित हुई। बैठक में एआई, फोरेंसिक साइंस, वैदिक गणित, क्लिनिकल सायकोलॉजी, विदेशी भाषाओं समेत 32 नए पाठ्यक्रमों को संचालित करने की हरी झंडी दे दी है। बैठक में बीबीए, बीसीए, एमसीए सहित अधिकतर स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की सीटें बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।
विवि के सेंटर फॉर अकादमिक भवन में हुई बैठक में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ग्लोबल कंपटीशन को देखते हुए, हमें अपने पाठ्यक्रमों को आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करना होगा। इसी दिशा में विश्वविद्यालय में फोरेंसिक साइंस, वैदिक गणित, जैन दर्शन, विदेशी भाषाओं सहित कई नए पाठ्यक्रमों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पारंपरिक शिक्षा प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मल्टी लैंग्वेज के कौशल से सुसज्जित करना है।
ये नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू
विवि में स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस के अंतर्गत 4 नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। जिसमें बैचलर इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलौजी 40 सीटों के साथ 4 साल की अवधि के लिए शुरू होगा। बैचलर इन डायलसिस थेरेपी टेक्नोलॉजी का कोर्स 4 साल के लिए 40 सीटों के साथ व मास्टर इन मेडिकल रेडियोलॉजी 2 साल के लिए 30 सीटों के साथ शुरू होगा। इसी तरह मास्टर इन ऑप्टोमेट्री 30 सीटों के साथ 2 साल की अवधि के लिए शुरू होगा। उधर स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेस में वैदिक गणित का सर्टिफिकेट कोर्स 20 सीटों के साथ 6 माह की अवधि के लिए और एमएससी इन मैथमैटिक विद एआई एंड डाटा साइंस 30 सीटों के साथ 2 साल के लिए और एमएसई इन इन्वायरमेंटल सस्टेनबिल्टी एंड ग्रेवरांस 15 सीटों के साथ 2 साल की अवधि के साथ शुरू होगा। दो साल के लिए ही एमएसई इन फ्रेग्रेंस एंड फ्लॉवर कैमेस्ट्री15सीटों के साथ संचालित किया जाएगा।
यह कोर्स भी होंगे शुरू
स्कूल ऑफ आर्ट्स ह्यूमिनिटिज एण्ड सोशल साइंसेस मंर बीएससी क्लीनिकल साइकलॉजी 20 सीटों के साथ 4 साल के लिए शुरू होगा। इसी तरह एमए क्लीनिकल साइकलॉजी 30 सीटों के साथ 2 साल की अवधि का कोर्स शुरू होगा। उधर स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एण्ड बायोटेक्नोलॉजी में 2 साल के लिए 20 सीटों के साथ एमएससी इन फोरेंसिक साइंस का कोर्स शुरू होगा।
विधि छात्रों को भी लाभ
विवि में अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के अंतर्गत परास्नातक स्तर पर 120 सीट के साथ एलएलएम1 साल की अवधि का नया कोर्स शुरु करने के लिए भी सैद्धातिंक सहमति प्रदान की गयी है।
विदेशी भाषा भी सीख सकेंगे
स्कूल ऑफ लैंग्वेज के अंतर्गत नवीन सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम शुरू जिसमें सार्टिफकेट कोर्स इन रसियन 20 सीटों के साथ 1 साल के लिए, सार्टिफिकेट कोर्स इन स्पेनिश 20 सीटों का साथ 1 साल के लिए, सार्टिफकेट कोर्स इन मैंडरिन 20 सीटों के साथ 1 साल के लिए शुरू होगा।
कई पाठ्यक्रमों की बढ़ी सीटें
अकादमिक परिषद ने विश्वविद्यालय के कई पाठ्यक्रमों की सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसमें स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से बीबीए में 120 सीटें बढ़ा दी गई है। जिससे सीटों की संख्या 480 हो गई है। बीकॉम ऑनर में 80 सीटें बढ़ा दी गई है जिससे अब कुल 240 सीटें हो गई है। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के विभिन्न विभागों में आगामी सत्र 2025-26 से सीटों की वृद्धि की गई है जिसमें बीटेक कैमिकल इंजीनियरिंग में 30 सीटों की बढ़ोतरी के साथ कुल 90 सीटें हो गई है। बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 30 सीटों को बढ़ा कर कुल 180 कर दिया गया।
बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 30 सीटें को बढ़ाए जाने पर कुल 90 सीटें हो गई। उधर बीटेक मकेनिकल इंजीनियरिंग में 30 सीटें बढ़ाकर कुल 90 की दी गई है। बीएससी में 30 सीटों को बढ़ाकर कुल 360 किया गया। एमसीए में 30 सीटें बढ़कर कुल 120 सीटें की दी गई है। विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्कूल आफ लैंग्वेज द्वारा अंग्रेजी तथा आधुनिक यूरोपीय और अन्य विदेशी भाषा विभाग के अंतर्गत सत्र 2025-26 से सर्टिफिकेट कोर्स इन सहजबोध पाणिनि व्याकरण, 60 सीटों के साथ प्रारंभ किए जाने को भी मंजूरी प्रदान की गयी है।
जुड़ेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों के बीए, बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यक्रमों के सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ने के लिए संस्तुति प्रदान की गयी। इंटरनैशनल फैकल्टी प्रोगाम, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस, नई म्यूजिक और स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए भी मंजूरी प्रदान की गयी। इसके साथ ही यंग टीचर्स की नियुक्ति के लिए पॉलिसी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।