कानपुर प्रीमियर लीग: सुपर किंग्स की रिकॉर्ड जीत, प्राइम इंडियंस के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, कोई भी दहाई का आंकड़ा न छू सका

कानपुर प्रीमियर लीग: सुपर किंग्स की रिकॉर्ड जीत, प्राइम इंडियंस के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, कोई भी दहाई का आंकड़ा न छू सका

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) में सीसामऊ सुपर किंग्स ने कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंदनगर को 122 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी। यह जीत लीग के अब तक के सभी मैचों में सबसे बड़ी है। सुपर किंग्स के कप्तान आदर्श सिंह की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी और किशन सिंह व अभिनव शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम ने रिकार्ड जीत दर्ज कराई। 

ग्रीनपार्क स्टेडियम में शनिवार को गोविंदनगर ने टॉस जीता और सीसामऊ सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। सुपर किंग्स के कप्तान आदर्श सिंह ने शानदार शुरुआत की। ओपनर सार्थक लोहिया (13) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। आदर्श ने 71 रनों की धमाकेदार पारी खेली। चौतरफा 5 चौके और 6 छक्के लगाए। मीसम अब्बास ने उनकी घातक बल्लेबाजी को सत्यम के हाथों कैच आउट कराकर रोका। इसके बाद सार्थक रन आउट हुए और बल्लेबाजी का क्रम लड़खड़ा गया। सत्यम पांडे ने 10, ध्रुव प्रताप ने 19 और अभिषेक पांडेय ने 22 रनों का योगदान दिया। टीम 19.5 ओवर में 152 रनों पर सिमट गई। गोविंदनगर टीम के अर्पित शुक्ला, यश यादव और साहुल वर्मा ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंदनगर की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान फैज अहमद और नीलेश पहले ही ओवर में शून्य पर किशन सिंह का शिकार हुए। अगला ओवर भी कुछ खास साबित नहीं हो सका। अभिनव शर्मा ने शौर्य सिंह को एक रन पर आउट कर स्कोर 7/3 कर दिया। सीसामऊ की गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज टिक नहीं सके। विकेटों का गिरना लगातार जारी रहा। 11 रनों के स्कोर पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। सत्यम दीक्षित 2 रन बनाकर और आकाश गौर (0) पर पवेलियन लौटे। 

आखिरकार लगातार गिरते विकेट के कारण गोविंदनगर की पूरी टीम सिर्फ 30 रनों पर ही सिमट गई। सबसे ज्यादा 9 रन कृतज्ञ कुमार सिंह ने बनाए। सीसामऊ के लिए किशन सिंह और अभिनव शर्मा ने 4-4 विकेट झटके। अंकुर पंवार को एक विकेट मिला। यह हार गोविंदनगर के लिए सबसे शर्मनाक रही। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। 6 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सीसामऊ के अभिनव शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। सीसामऊ सुपर किंग्स की इस जीत ने उन्हें टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति में ला दिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: छात्रा को सड़क पर रोककर शोहदा करता छेड़छाड़, विरोध करने पर परिचितों को भेजे अश्लील मैसेज, दी धमकी