Kanpur में महिला को घर पर बुलाकर पीटा, चेन और बाले छीने, अधिवक्ता समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Kanpur में महिला को घर पर बुलाकर पीटा, चेन और बाले छीने, अधिवक्ता समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र के खाड़ेपुर में रहने वाली महिला ने सचेंडी के भौंती निवासी अधिवक्ता समेत तीन महिलाओं पर घर बुलाकर मारने पीटने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने घटनास्थल से चेन और बाले छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
  
खाड़ेपुर निवासी पूजा द्विवेदी की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार भौंती निवासी अपने को अधिवक्ता बताने वाले विशाल पांडे के पास उनके एक मुकदमे की फाइल है। जिसकी पैरवी के लिए विशाल को पैसे दिए थे। विशाल के अतिरिक्त पैसों की मांग करने पर उन्होंने असमर्थता जताई तो विशाल ने पैरवी करने से मना कर दिया और घर आकर फाइल और पैसे ले जाने को कहा। 

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 13 फरवरी को जब वह उसके घर गई तो विशाल की पत्नी शीलू, दिव्या व शैली आदि ने पकड़कर जमकर पीटा और चेन और बाले छीन लिए। इसके बाद धमकी देते हुए भगा दिया। उन्होंने घटना की शिकायत एसीपी से की। जिनके आदेश पर सचेंडी थाना में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। इंस्पेक्टर सचेंडी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में दंपति ने महिला से की धोखाधड़ी, नोटिस आने पर पीड़ित के उड़े होश...फर्जीवाड़ा का पता चलने पर किया ये