शाहजहांपुर: पिकअप ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दो बंदी समेत पुलिसकर्मी घायल

शाहजहांपुर: पिकअप ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दो बंदी समेत पुलिसकर्मी घायल

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार: मुरादाबाद पुलिस जेल से दो बंदियों को लेकर पुलिस वाहन हरदोई पेशी पर लेकर जा रही थी। हाइवे पर नगरिया मोड़ पर पिकअप ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस वाहन सड़क के किनारे खाई में पलट गया, जिससे दो बंदी और चालक सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भेज दिया।

शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे मुरादाबाद जेल से पुलिस दो बंदियों को लेकर हरदोई पेशी पर लेकर जा रही थी। हाइवे पर नगरिया मोड़ के निकट ब्रेकर के आगे चल रहे एक पिकअप ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की गाड़ी सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गयी। पुलिस की वाहन पलटने से नगरिया पुलिस चौकी के सिपाही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल दो बंदियों व चालक सिपाही को बमुश्किल से बाहर निकाला। 

घायल दोनों बंदियों और सिपाही को सीएचसी पर भेज दिया। पिकअप चालक इरफान अली के मामूली चोट आई है। पुलिस ने ट्रैक्टर मंगवाकर पलटे पुलिस वाहन को सीधा कराया। दोनों बंदियों को उपचार के बाद दूसरे पुलिस वाहन से हरदोई पेशी पर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन में दो बंदी, एक उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल, दो सिपाही सवार थे। उन्होंनें बताया कि दोनों बंदियों को पेशी पर हरदोई दूसरे वाहन से भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 8 महीने के बच्चे की मौत, दंपती घायल