पीलीभीत: सीबीएसई 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर में  656 छात्र ने दी परीक्षा, 15 गैरहाजिर

पीलीभीत: सीबीएसई 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर में  656 छात्र ने दी परीक्षा, 15 गैरहाजिर

पीलीभीत, अमृत विचार: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12 वीं की परीक्षा कराई गई। जिसमें 15 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जबकि 656 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। हालांकि परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने अर्थशास्त्र का पेपर थोड़ा कठिन बताया।

सीबीएसई की ओर से सात परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। बुधवार को पहली पाली में सुबह 10:30 बजे से केंद्रों पर12वीं में अर्थशास्त्र का पेपर कराया गया। शहर के बेनहर पब्लिक स्कूल, सेंट अलॉयसियस कॉलेज और लायंस बाल विद्या मंदिर स्कूल परीक्षा केंद्र में 338 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 332 उपस्थित रहे।

जबकि छह अनुपस्थित रहे। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में सेंट जोसेफ स्कूल, लकी चिल्ड्रेन स्कूल और स्वामी एजुकेशनल स्कूल में परीक्षा केंद्र पर 286 में 279 ने परीक्षा दी। वहीं सात गैरहाजिर रहे। बीसलपुर तहसील में मदर पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में 45 में 45 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

परीक्षा सुबह 10 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगने लगी। वहां गेट पर ड्यूटी में लगे शिक्षकों ने चेकिंग करने के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया। बोर्ड की ओर से निर्धारित समय पर पेपर शुरू हुआ। परीक्षा के दौरान कोऑर्डिनेटर परीक्षा केंद्रों को निरीक्षण करते दिखाई दिए।

किसी के पास कोई नकल नहीं मिली। सिटी कोऑर्डिनेटर एन सी पाठक ने बताया कि 12वीं में अर्थशास्त्र का पेपर कराया गया। जिसमें 656 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 15 गैरहाजिर रहे। परीक्षा केंद्रों की चेकिंग की गई।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़, रेलवे प्रशासन ने किए खास इंतजाम