रामपुर : ट्रेन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत

रामपुर : ट्रेन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत

रामपुर,अमृत विचार। ट्रेन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र ज्वालानगर निवासी रामपाल सिंह सिंचाई विभाग में बेलदार थे और वर्ष 2017 में रिटायर हुए थे। 

बताया जा रहा है कि वह शनिवार की सुबह को 8:30 बजे दवा लेने के लिए मुरादाबाद जा रहे थे। राम-रहीम पुल के नीचे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कर्मचारी के परिजनों में कोहराम मचा है। 

ये भी पढे़ं : रामपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी समेत दो गोकश घायल