सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला नवविवाहित दंपती का शव, एक माह पूर्व किया था प्रेम विवाह

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस जांच में जुटी

सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला नवविवाहित दंपती का शव, एक माह पूर्व किया था प्रेम विवाह

लहरपुर/सीतापुर। सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला बेहटी में शनिवार को नवविवाहित दंपती संदिग्ध परिस्थितियों में छत से लगे कड़े के सहारे एक ही दुपट्टे से लटकते हुए मिले हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच कर साक्ष्य जुटाए। परिजनों के मुताबिक, दोनों ने एक माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के बेहटी गांव निवासी आशीष और नैंसी का शव शनिवार को उनके कमरे में फंदे से झूलता मिला। जब परिजनों ने यह देखा तो घर में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

cats

सूचना मिलते ही सीओ सुशील कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
परिजनों के मुताबिक, आशीष और नैंसी ने करीब एक माह पहले प्रेम विवाह किया था। 

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या विवाह के बाद किसी तरह का पारिवारिक या सामाजिक तनाव था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:-नकदी विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने CJI खन्ना को सौंपी रिपोर्ट, यशवंत वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई