पीलीभीत: चोरी की बाइकें चला रहे दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, सुधार गृह भेजा

पीलीभीत: चोरी की बाइकें चला रहे दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, सुधार गृह भेजा

पूरनपुर, अमृत विचार: चोरी की बाइकें चला रहे दो नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एक के पास से तो पांच साल पहले चोरी की गई बाइक बरामद हुई। पकड़े गए दोनों किशोरों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खाग के फूल कुमार 13 मार्च को कस्बे में खरीदारी करने आए थे। शेरपुर कलां रोड पर रामलीला मैदान गेट पर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी। गेट के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इसके अलावा थाना गजरौला क्षेत्र के बिठौरा बाजार से वर्ष 2019 में एक बाइक चोरी हो गई थी। थाना गजरौला में बाइक स्वामी ने मुकदमा दर्ज कराया था। तब से पुलिस बाइक की खोजबीन कर रही थी। मंगलवार को पुलिस ने खानकाह वाली पुलिया के पास से दोनों बाइक बरामद कर लीं।

दो नाबालिग चोरी की बाइकें चला रहे थे। कस्बा इंचार्ज सौरभ कुमार ने बताया कि चोरी की दो बाइक बरामद हुईं है। पकड़े आरोपी नाबालिग थे। उन्हें बरेली के सुधार गृह भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मूल्यांकन प्रशिक्षण में 615 परीक्षकों की अनुपस्थिति, स्पष्टीकरण की मांग