मुरादाबाद : 29 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे शनि, बदलेगी ग्रह दशा

मकर राशि के जातकों की साढ़ेसाती होगी खत्म, मेष राशि वालों की होगी शुरू, अन्य राशि के जातकों पर भी शनि की स्थिति परिवर्तन का पड़ेगा प्रभाव

मुरादाबाद : 29 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे शनि, बदलेगी ग्रह दशा

मुरादाबाद, अमृत विचार। शनि 29 मार्च को रात्रि 22:07 बजे मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इससे मकर राशि के जातकों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी और मेष राशि के जातकों की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। शनि के मीन राशि में प्रवेश करने से कई राशियों के जातकों की ग्रह दशा बदल जाएगी। जिसका प्रभाव उनके जीवन पर पड़ेगा।

ज्योतिषाचार्य पं. केदार मुरारी ने बताया कि शनि ग्रह को न्यायाधीश और दंडनायक भी कहा जाता है। लंबे समय से यह अपनी राशि कुंभ राशि में विराजमान थे और अब शनि अपनी कुंभ राशि से निकल कर बृहस्पति के आधिपत्य वाली मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनि ग्रह का गोचर लगभग ढाई वर्ष तक एक राशि में होने के कारण यह सबसे अधिक लंबी अवधि तक एक राशि में गोचर करते हैं। जिसका प्रभाव सभी जीवधारियों पर पड़ता है। शनि के मीन राशि में गोचर करने से मेष राशि को प्रथम चरण की, मीन राशि को द्वितीय चरण की और कुंभ राशि को अंतिम चरण की साढ़ेसाती प्रभावित करेगी। जहां तक शनि की ढैया या पनौती का प्रश्न है तो वृश्चिक राशि की ढैया समाप्त हो जाएगी और धनु राशि की ढैया शुरू होगी। कर्क राशि के लिए कंटक शनि की दशा समाप्त हो जाएगी और सिंह राशि के लिए प्रारंभ होगी।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार 29 मार्च को शनि के कुंभ राशि में से निकलकर मीन राशि में गोचर करने से पहले 22 फरवरी 2025 को प्रातः 11:23 बजे शनि महाराज अस्त अवस्था में हो गए थे। जब यह 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो अस्त अवस्था में ही होंगें। वहीं इसी 31 मार्च को 00:43 बजे अस्त अवस्था से मीन राशि में ही उदित अवस्था में आ जाएंगे।

29 मार्च को लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, चैत्र अमावस्या के दिन लगेगा। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। लेकिन इसका असर राशियों पर पड़ सकता है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित

ताजा समाचार