मुरादाबाद : प्रगमन मैराथन में युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग, अधिकारी-कर्मचारी भी सड़क पर दौड़े...कमिश्नर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) की ओर से प्रगमन मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ युवा भी सड़क पर दौड़े। 6 किलोमीटर की दौड़ में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मैराथन का शुभारंभ कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज-जी ने किया। सड़क पर दौड़ते युवाओं और अधिकारियों को देखकर लोगों ने भी स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक हुए। महिला धावक और पुरुष धावकों ने इस दौड़ में भाग लिया। मैराथन में विजय धावकों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
मैराथन के आयोजक मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली और स्वच्छ पर्यावण के उद्देश्य को लेकर इस मैराथन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं और विकास के प्रति अग्रसर मुरादाबाद के विषय में बताने में के लिए भी कार्य किया गया। कमिश्नर मुरादाबाद ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें उत्साह उत्पन्न करने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक है, जिससे खेल के प्रति युवाओं में जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति भी सभी लोग जागरूक रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 29 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे शनि, बदलेगी ग्रह दशा