सौरभ मर्डर केस: कैब ड्राइवर ने खोला मुस्कान और साहिल का राज, सुनाई मनाली ट्रिप की पूरी दास्तान

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में हर दिन कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे है। इसी कड़ी सौरभ की पत्नी व कातिल मुस्कान और उसके प्रेमी को एक कैब ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया है। यह वहीं कैब ड्राइवर है जो मुस्कान और साहिल को लेकर शिमला गया था। कैब ड्राइवर ने मुस्कान और साहिल की ट्रिप की सारी दास्तान सुना दी है। ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि मुझे नहीं मालूम था कि इन्होंने कांड किया है। मेरे पास तो बुकिंग आई थी।
साहिल और मुस्कान दोनों 15 दिन के ट्रिप पर गए थे
दरअसल, सौरभ राजपूत की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने स्विफ्ट डिजायर बुक की और घूमने निकल गए। कैब 4 मार्च को बुक गई थी, इसी दिन सौरभ की हत्या हुई थी। ये दोनों शिमला-मनाली के 15 दिन के ट्रिप पर गए थे। दोनों रास्ते में तो कम ही बात करते थे। दो बार मां का फोन आया तो वो भी कार से बाहर निकलकर बात की।
साहिल और मुस्कान नशा करते थे, रास्ते से खरीदी थी शराब की बातलें
कैब ड्राइवर ने मुस्कान का एक ऑडियो मैसेज भी दिखाया है, जिसमें शिमला टूर के दौरान होटल में ठहरी मुस्कान ने साहिल के जन्मदिन पर ड्राइवर से केक मंगवाया है। मुस्कान ने ड्राइवर से ये भी कहा कि वह सिर्फ मैसेज करे, कॉल नहीं करे। कैब 15 दिन के लिए 54 हजार में बुक की गई थी।
ड्राइवर ने आगे कहा कि उसे कुछ नहीं मालूम था। वे शिमला और मनाली में रुके थे। साहिल के बारे में इतना बता सकता हूं कि वो शाम को रोज नशा करता था। एक-दो बोतल खरीदकर ही जाता था। मुझे नहीं पता था कि लड़की भी नशा करती है। उसे मैंने मेरठ लौटते समय नशा करते देखा, जब उन्होंने रास्ते से शराब खरीदी थी।
मुस्कान ने ड्राइवर को किया था ये ऑडियो मैसेज
बता दें कि मुस्कान ने ड्राइवर को एक ऑडियो मैसेज भी भेजा था। वायरल ऑडियो में मुस्कान कैब ड्राइवर से कह रही है भैया आप न मुझे एक केक कहीं से ला दो। कॉल मत करना, मैसेज में ही बता देना कि मिला या नहीं। केक लेकर हमारे रूम पर आ जाना और कहना कि ये मेरा सामान है इसे रख लो, मैं कल सुबह इसे ले लूंगा। आपको बस इतना करना है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि मेरठ की मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत को बेहोशी की दवा देकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उसने इसके बाद शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से पाट दिया. इसके बाद वह अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने निकल गई और अपनी बच्ची को मायके में छोड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सौरभ की बात करें तो वह मर्चेंट नेवी अफसर था, फिलहाल वह लंदन में किसी स्टोर में काम कर रहा था।