Bareilly: 9 मकान मालिकों से 3.20 लाख रुपये का टैक्स वसूल किया

जोन तीन की टीमों ने कार्रवाई कर कई बकायेदारों को जारी किए नोटिस

Bareilly: 9 मकान मालिकों से 3.20 लाख रुपये का टैक्स वसूल किया

बरेली, अमृत विचार। टैक्स विभाग ने लक्ष्य पूरा करने के लिए भवनों की सीलिंग की कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को 9 भवन स्वामियों से 3.20 लाखों रुपये का संपत्ति कर वसूल किया गया। जिन्होंने बकाया रकम जमा नहीं की उनके प्रतिष्ठान पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा कई बड़े सरकारी भवनों को नोटिस जारी कर बकाया जमा करने को कहा गया है।

31 मार्च तक हर हाल में लक्ष्य पूरा करने के लिए टैक्स विभाग ने पूरा जोर लगा दिया है, नहीं तो वह खुद ही कार्रवाई की जद में आ जाएंगे। इसको देखते हर रोज सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि बकायेदारों से संपत्ति कर वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। दोपहर में जोन तीन में सीलिंग की कार्रवाई हुई है। हजियापुर के रियाजी बेगम पर 5.62 लाख, अनवार पर 5.62 लाख, हुसना बेगम पर 1.87 लाख, आफताब व मेहलका बेगम पर 15.34 लाख का बकाया था। इनके भवनों को सील कर दिया है। वहीं छोटी विहार में राजरानी होटल पर 2 लाख से अधिक बकाया में से 50 हजार रुपये जमा किया गया। बिहारमान नगला के सचिन कुमार पर 4.30 लाख बकाया थे, जिसमें मौके पर दो लाख रुपये जमा किए गए हैं। 

पवन विहार की ब्रिजेश कुमारी पर 55 हजार से अधिक बकाया था। प्रमोद श्रीवास्तव पर 1.65 लाख रुपये था जिसमें 80 हजार रुपये जमा किया गया। रिलायंस प्रोजेक्ट एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विस पर 18 हजार बकाया होने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कहा कि हर रोज सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। लोगों दिक्कत से बचने के लिए समय से टैक्स जमा कर दें।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री