10वीं पास ड्राइवर के लिए नौकरी का अवसर, अगर आप में है पात्रता तो जल्दी भरे अपना फॉर्म
.png)
अमृत विचार। अगर आप भी 10वीं पास है और नौकरी की तलाश में हैं। तो ये अवसर आपके लिए है। जी हां, हम बात कर रहे है। (TNSTU) तमिल राज्य परिवहन निगम की जहां पर 10वीं पास भर्ती के लिए ड्राइवर, सह कंडक्टर के पदों पर आवेदन मांगे गए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TNSTU की आधिकारिक वेबसाइट arasubus.tn.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
3274 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को किया जा रहा है। बता दें इस प्रक्रिया के लिए 21 मार्च से ही आवेदन शुरू कर दिए गए है। जो 21 अप्रैल तक चलेंगे।
Metropolitan Transport Corporation Limited: 364 posts
State Express Transport Corporation (TN) Limited, Chennai: 318 posts
TNSTU Villupuram: 322 posts
TNSTU Kumbakonam: 756 posts
TNSTY Salem: 486 posts
TNSTU Coimbatore: 344 posts
TNSTU Madurai: 322 posts
TNSTU Tirunelveli: 362 posts
सबसे पहले आपको बता दें कि आवेदन कैसे करना है। हम आपको पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दों में बतायेंगे।
TNSTU की आधिकारिक वेबसाइट arasubus.tn.gov.in के Homepage पर जाकर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-इसके बाद ही आप फॉर्म भर पाएगे। यहां आपको अपना आवेदन में सारी जानकारी देनी होगी जिसमे नाम पता और कई Information भरनी होगी।
-फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट करें। इसका शुल्क भुकतान करना न भूले इसके बाद ही आपको फॉर्म जमा होगा। आवेदन शुल्क 1180 रुपये निर्धारित किया गया है।
-सारे कार्य को अच्छे से करने के बाद आप अपने फॉर्म की एक Hard copy जरूर निकल लें। एक प्रमाण के तौर पर।
इसकी पात्रता और मापदंड की अगर बात करें तो उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए। तमिल बोलना, लिखना और पढ़ना भी आना चाहिए। वहीं आयु की पात्रता 1 जुलाई, 2025 तक 24 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक होने पर आपको इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा। भारी वाहन परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस और चलने का अनुभव कम से कम 18 महीने का होना आवश्यक है। प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण, वैध कंडक्टर लाइसेंस 01.01.2025 से पहले प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़े : Job Interview: युवाओं में बढ़ रहा 'जॉब होपिंग' चलन, पड़ रहा बुरा असर