राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई: पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन को राज्यसेवा से किया बर्खास्त

राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई: पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन को राज्यसेवा से किया बर्खास्त

जयपुर। राजस्थान सरकार ने पटवारी भर्ती मामले में दौसा के सरगना एवं पटवारी हर्षवर्धन को राज्यसेवा से बर्खास्त कर दिया है। दौसा कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने इस मामले में पटवारी हर्षवर्धन को बर्खास्त किया। एसओजी-एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक वी के सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा में लिप्त 45 सहित 86 राज्यकर्मियों को बर्खास्त एवं सेवा से पृथक किया जा चुका है।

वीके सिंह ने बताया कि शेष 189 राज्यकर्मियों के विरूद्ध विभागीय जांच प्रक्रिया प्रक्रियाधीन हैं। राज्य सरकार की पेपर लीक मामलों में जीरो टोलरेंस नीति का असर दिखने लगा है और पेपर लीक मामलों में पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है और पेपर लीक मामलों में लिप्त राज्यकर्मियों को बर्खास्त कर सख्त संदेश दिया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि हर्षवर्धन को जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 में एसआईटी ने नेपाल बॉर्डर से किया था। इससे पहले हर्षवर्धन की पत्नी सरिता मीणा को तत्कालीन भीलवाड़ा कलक्टर नमित मेहता ने बर्खास्त बर्खास्त किया था। सरिता ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में खुद की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर उत्तीर्ण की थी। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री