स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, यहां से डायरेक्ट करें अप्लाई
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश में मौजूद तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा छह, सात, आठ और नौ में दाखिले के लिए इच्छुक खिलाड़ी शनिवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, सैफईऔर गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में विभिन्न खेलों में 275 सीटों पर दाखिले लिए जाने हैं। पहली बार प्रदेश भर के कॉलेजों में कक्षा सात, आठ और नौ पर दाखिले लिए जा रहे हैं। शासन ने इसकी मंजूरी दी है। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिमेष सक्सेना ने बताया कि अब तक सिर्फ कक्षा छह में ही दाखिले लिए जाते थे। आवेदन करने वाले छात्रों को परमानेंट एजूकेशन नंबर देना अनिवार्य किया गया है। चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत और खेल और तकनीक परीक्षा में भी 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे।
इन पर कर सकते हैं आवेदन
- SPORTSCOLLEGE.IN
- https://khelsathi.in
खिलाड़ियों की निर्धारित आयु
-कक्षा छह के लिए आयु नौ से 12 वर्ष
-कक्षा सात के लिए आयु 10 से 13 वर्ष
-कक्षा आठ के लिए 11 से 14 वर्ष
-कक्षा नौ के लिए आयु 12 से 15 वर्ष
इन सीट्स पर होगा एडमिशन
-कक्षा छह में 160 सीटें
-कक्षा सात में 75 सीटें
-कक्षा आठ में 18 सीटें
-कक्षा नौ में 16 सीटें
इन खेलों में लिए जाएंगे दाखिले
वॉलीबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, तैराकी