वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 13 मार्च को दिल्ली में धरना; मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष तथा जमीअत अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो संदेश 

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 13 मार्च को दिल्ली में धरना; मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष तथा जमीअत अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो संदेश 

कानपुर, अमृत विचार। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सरपरस्ती में जमीअत उलमा हिंद समेत कई संगठन 13 मार्च को दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना देंगे। धरने में मुसलमानों की शिरकत के लिए बोर्ड एवं जमीअत उलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलग-अलग वीडियो संदेश जारी किए हैं। 

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैफ उल्लाह रहमानी ने कहा है कि देश के हालात खराब हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि शरारती तत्व मस्जिदों, खानकाहों, इबादतगाहों को निशाना बना रहे हैं। सरकार वक्फ संशोधन बिल की आड़ में वक्फ संपत्तियां हड़पना चाहती है, इसके विरोध में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीअत उलमा हिंद, जमाअते इस्लामी हिंद समेत अनेक संगठन 13 मार्च को जंतर मंतर पर धरना देंगे। 

जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने भी वीडियो जारी करके मुसलमानों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील की है। पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि वक्फ संशोधन बिल से 6 करोड़ मुसलमानों ने असहमति जताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी। 

इसके बाद भी केंद्र सरकार बिल को संसद में पास कराना चाहती है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान ने कहा है कि  दिल्ली में धरना-प्रदर्शन के बाद भी यदि बिल वापस नहीं लिया गया तो आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मुंबई से आई आयकर की टीम ने शक्कर व बिस्किट व्यापारी के यहां किया सर्वे; कई फाइलों में पाई गड़बड़ियां