Bareilly: कनेक्शन किया मगर मीटर संविदाकर्मी के घर रखवाए...जेई के खिलाफ कार्रवाई तय

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर क्षेत्र में नए बिजली कनेक्शन पर मीटर लगाने के लिए जेई को जारी किए गए मीटरों को संविदा कर्मचारी के हवाले कर दिया गया था। मामले में फरीदपुर जेई के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई तय मानी जा रही है।
विजिलेंस सीओ मीनाक्षी शर्मा की अगुवाई में टीम ने बुधवार को फरीदपुर के मोहल्ला कानूनगोयन में संविदा कर्मचारी रोहताश शर्मा उर्फ लालकरन के घर छापा मारा था। मकान से 90 से अधिक मीटर बरामद हुए थे। जांच में सामने आया है कि उसमें से 74 मीटर नए थे। जिसमें उपभोक्ताओं को जारी करने वाली सीलिंग भी थी। इससे अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कनेक्शन देने के बाद बिना मीटर के ही उपभोक्ताओं को बिल देकर घपला किया जा रहा था। अभी तक मामले में विभाग की तरफ से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
20 से ज्यादा मीटर का नहीं मिल रहा रिकार्ड
बरामद 98 में से 50 मीटर की सीलिंग और सीरियल नंबर की विजिलेंस टीम जांच कर चुकी है। लेकिन अभी 20 से अधिक मीटरों का रिकार्ड टीम को नहीं मिल रहा है। सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा के अनुसार जिन मीटरों का रिकार्ड नहीं मिल रहा है, उनका रिकार्ड अब बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर फरीदपुर उपखंड से निकलवाया जा रहा है। बताया कि अभी जांच पूरी होने में दो से तीन दिन का समय लग जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी।