हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं... सपा सांसद सुमन के बिगड़े बोल, हमलावार हुई भाजपा, कहा- सार्वजनिक रूप से मांगे माफी

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के महाराणा सांगा को लेकर दिए बयान को शर्मनाक बताया है और इसकी निंदा करते हुए कहा है कि उन्हें देश की वीरता को कलंकित करने वाले इन कटु शब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए।
दिया कुमारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सुमन का यह बयान शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा सांगा, जिनके शौर्य की गाथा राजस्थान की मिट्टी के कण-कण से सुनाई देती है। जिनकी वीरता की कहानी सुनकर यहां बच्चे बड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि 80 घाव खाकर भी देश के लिए लड़ने वाले देशभक्त योद्धा के लिए कहा गया 'गद्दार' शब्द, ना सिर्फ महाराणा सांगाजी और राजस्थान बल्कि देश के शौर्य और बलिदान का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि सुमन को देश की वीरता को कलंकित करने वाले इन कटु शब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए।
बाबर और राणा सांगा को कभी एक ही पलड़े में नहीं रखा जा सकता- शेखावत
वहीं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रामजीलाल सुमन के विवादित बयान पर कहा है कि कुछ तुच्छ बुद्धि और छोटे हृदय के लोग इस तरह की चर्चाएं करते हैं। इन चर्चाओं के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। शेखावत ने शनिवार को यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास की समीक्षा करने वाले, आज नहीं, अगले एक हजार साल तक, जब कभी समीक्षा करेंगे, कभी बाबर और राणा सांगा की तुलना करके एक ही पलड़े में नहीं रख पाएंगे। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने स्वतंत्रता की अलख जगाई थी। उन्होंने भारत को गुलाम होने से तो बचाया ही था, साथ ही भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान दिया था।
रामजी सुमन ने क्या-क्या कहा था?
सपा सांसद रामजी लाल सुमन शनिवार को सदन में चर्चा के दौरान कहा था, 'भाजपा वाले हमेशा कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। बाबर की आलोचना करते हो तो राणा सांगा की भी आलोचना की जानी चाहिए।' रामजी सुमन के इस बयान पर बीजेपी लगातार हमला वर है।
यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...