बरेली तक आएगी निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश की संपत्ति की जांच की आंच ! 

बरेली तक आएगी निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश की संपत्ति की जांच की आंच ! 

बरेली, अमृत विचार। निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की संपत्ति की जांच की आंच बरेली तक आने की चर्चा है। शासन में प्रभावशाली भूमिका में रहे पूर्व डीएम के शहर के कई पूंजीपतियों से करीबी संबंध हैं। अपनी तैनाती के दौरान अभिषेक ने तमाम करीबियों के शस्त्र लाइसेंस भी बनाए थे। चर्चा यहां तक है कि जनपद में कई प्रॉपर्टी में उनका पैसा लगा है।

अभिषेक प्रकाश के निलंबित होने के बाद से शहर के कई पूंजीपतियों और उनके करीबियों में हलचल है। अभिषेक प्रकाश की शाहजहांपुर रोड पर साझेदारी में चार सौ बीघा भूमि होने की चर्चा 2021 से चल रही है। एक निजी टाउनशिप के संचालक,एक कारोबारी के बारे में कहा जाता है कि जब भी लखनऊ जाते थे तो अभिषेक प्रकाश से जरूर मिलते थे। अभिषेक प्रकाश बरेली में 31 जुलाई 2012 से 8 जून 2014 तक डीएम थे।

ये भी पढ़ें-Bareilly: सितारगंज फोरलेन पर दो शिफ्टों में चल रहा काम...बढ़ाई निगरानी !