बोधशाला से बंदियों की मनोदशा में सुधार लाने का प्रयास; कानपुर जेल में बंदियों को गायत्री मंत्र के लाभों के बारे में बताया गया...
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। जिला कारागार में आरोग्य दर्पण और कारागार प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बोधशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायत्री मंत्र के माध्यम से बंदियों की मनोदशा में सुधार लाने का प्रयास किया गया। मुख्य वक्ता, बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व प्रधानाचार्य, राज्यस्तरीय शिक्षक प्रशिक्षक तथा वर्तमान में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख उद्द्बोधक कृष्ण मुरारी शर्मा ने भावार्थ को समझाते हुए इसे जीवनशैली में अपनाने के लाभों के बारे में बताया।
उन्होंने मानसिक शांति के महत्व को रेखांकित करते हुए, वर्तमान समय में बेहतर मानसिक व शारीरिक संतुलन बनाए रखने की विधियां बताईं। कृष्ण मुरारी शर्मा ने महापुरुषों के कई उदाहरण द्वारा सकारात्मक और नकारात्मक मनोदशा से होने वाले प्रभाव को समझाया। जिसे बंदियों में पूर्ण मनोयोग व एकाग्रता के साथ सुना।
इस अवसर पर आरोग्य दर्पण के सीईओ रामप्रकाश वर्मा ने बताया कि बोधशाला एक नियमित कार्यक्रम होगा, जो हर माह के द्वितीय शनिवार को जिला कारागार में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर्स को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे बंदियों को सकारात्मक दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम के विशेष सलाहकार व महानगर मजिस्ट्रेट (सीडब्लूसी बेंच) देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के दूरगामी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, क्योंकि यह बंदियों की मनोदशा में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बीडी पांडेय ने आरोग्य दर्पण के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर गौरव प्रकाश, जेलर मनीष कुमार, अनिल पांडेय, डिप्टी जेलर रंजीत कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, प्रेम नारायण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur में दंपति ने महिला से की धोखाधड़ी, नोटिस आने पर पीड़ित के उड़े होश...फर्जीवाड़ा का पता चलने पर किया ये