Kanpur: डफरिन में मिडवाइफरी लेड केयर यूनिट का उद्घाटन, गर्भवती महिलाओं को मिली गरिमा और गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवा

कानपुर, अमृत विचार। जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) में शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक (आईएएस) पिंकी जोवेल ने फीता काटकर मिडवाइफरी लेड केयर यूनिट की शुरुआत की। यूनिट की ओपीडी में गर्भवती महिलाओं को योग और व्यायाम सिखाए जाएंगे, ताकि प्रसव के समय जटिलताएं कम हों और प्रसव सामान्य कराया जा सके।
एनएचएम के जीएम डॉ. रवि प्रकाश दीक्षित ने कार्यक्रम में कहा कि एमएलसीयू की स्थापना का उद्देश्य प्रशिक्षित मिडवाइफ के माध्यम से गर्भवतियों को उच्च गुणवत्ता वाली प्रसव सेवाएं प्रदान करना, सामान्य प्रसव को प्रोत्साहित करना और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। यूनिट सुनिश्चित करेगी कि प्रशिक्षित मिडवाइफ महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए संपूर्ण देखभाल प्रदान कर सकें। यह यूनिट प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के नई दिशा देने की दिशा में सशक्त पहल है।
कानपुर मंडल की अपर निदेशक डॉ.संजू अग्रवाल ने बताया कि इस इकाई का संचालन प्रशिक्षित नर्स प्रैक्टिशनर इन मिडवाइफरी (एनपीएमएस) द्वारा किया जाएगा, जो मातृ स्वास्थ्य सेवा में नए वैज्ञानिक मानकों पर आधारित, सुरक्षित व गरिमापूर्ण प्रसव सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। डफरिन अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ.रूचि जैन ने बताया कि इस यूनिट में गर्भवती महिला चाहे तो उनका पसंदीदा व्यक्ति उनके पास रह सकता है, जिसे देखकर उसे सुकून मिले और भावनात्मक सहयोग मिलने से पीड़ा कम हो। अस्पताल की प्रबंधक डॉ. डॉ. दरख्शा परवीन ने बताया कि यूनिट का लुक निजी अस्पताल की तरह है। मिडवाइफरी की ओपीडी में पंजीकृत महिलाओं के साथ ही अन्य इच्छुक गर्भवतियों को भी लाभ मिल सकता है।
मिडवाइफरी सेवाओं का होगा विस्तार
मिशन निदेशक, आईएएस अधिकारी पिंकी जोवेल ने कहा कि प्रदेश में राज्य मिडवाइफरी प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से मिडवाइफरी शिक्षा व प्रशिक्षण को और अधिक बेहतर किया जा रहा है। जल्द ही एसएमटीआई कानपुर में नए नर्स प्रैक्टिशनर प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह प्रयास प्रदेश में मिडवाइफरी सेवाओं के विस्तार व सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का यह पहली यूनिट भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है और कानपुर में संचालित होकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम जोड़ेगी।