मुरादाबाद : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे विभाग, अपडेट की जा रही फाइलें

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल पूरा होने पर 25 से 27 मार्च तक विकास कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी हो रही है। 27 मार्च को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए विभागों के अधिकारी योजनाओं व परियोजनाओं की फाइलों को अपडेट करने में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विभिन्न उद्यम के लिए चेक वितरण के लिए मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए अधिकारी पूरी तैयारी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में विभिन्न सेक्टर में उद्यम लगाने के लिए 1500 युवा उद्यमियों को ऋण के चेक वितरित करेंगे। इसके लिए उद्योग विभाग की ओर से इन उद्यमियों को चिह्नित कर उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित करने के लिए पत्र भेजने के साथ ही मोबाइल पर भी संपर्क किया जा रहा है। इन उद्यमियों को ऋण का चेक वितरित कर मुख्यमंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अधिकारियों के साथ बुद्धि विहार स्थित संभावित कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभागों की ओर से लगने वाले स्टॉलों को लेकर अधिकारियों से सभी तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के आने के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था भी पुख्ता रहेगा। स्टॉल पर लोगों को जानकारी देने के लिए दक्ष कर्मचारियों को लगाने के लिए जिलाधिकारी ने कहा है। जिससे मुख्यमंत्री या अन्य किसी जनप्रतिनिधि के पूछने पर जानकारी देने और सवालों का जवाब बताने में हिचक न रहे।
संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि 1500 युवा उद्यमियों को तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान ऋण के चेक वितरित किए जाएंगे। इसके लिए उद्यमियों को पत्र भेजा जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर विभाग की ओर से स्टॉल भी लगेगा। आयोजन को देखते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। सर्किट हाउस में संभावित बैठक के लिए भी रंगरोगन कराया जा रहा है। जिससे यदि मुख्यमंत्री की बैठक हो तो कोई असहज स्थिति सामने न आए।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने 24 भवनों को सील किया, 87 लाख से अधिक बकाया वसूला