लखनऊः माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर भड़का शिक्षक संघ, 25 मार्च तक भुगतान करने की दी चेतावनी

लखनऊः माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर भड़का शिक्षक संघ, 25 मार्च तक भुगतान करने की दी चेतावनी

लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को वित्तीय वर्ष 2024-2025 में प्राप्त लाखों रुपये के शिक्षकों के बकाया का भुगतान अगर 25 मार्च तक नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विरोध किया जाएगा। संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिला मंत्री महेश चंद्र ने बताया कि संगठन के बकाया भुगतान की मांग पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अवशेष बिलों की चेकिंग के लिए विद्यालयों में विशेष कैम्प लगाए गए थे। 

परीक्षण के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवशेषों के भुगतान हेतु धनावंटन का प्रस्ताव निदेशालय भेजा। निदेशालय ने धनावंटन भी कर दिया। लेकिन 53 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के बकाया का भुगतान नहीं किया गया और 31 मार्च, 2024 को ग्रांट निदेशालय को वापस की दी गई,जिसे जिला संगठन ने प्रयास कर इस वित्तीय वर्ष में भुगतान कराया। अगर 25 मार्च तक इनका भुगतान नहीं हुआ तो संगठन विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः UP Board: शिक्षकों की हुई बल्ले-बल्ले, शिक्षकों को अब कॉपी चेक करने के बढ़ कर मिलेंगे पैसे, जैनें क्या हुए बदलाव