कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर; माता-पिता की मौत...बच्ची घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों

महाराजपुर ब्रह्मदेव मंदिर के पास हादसा

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर; माता-पिता की मौत...बच्ची घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर ब्रह्मदेव मंदिर के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौत हो गई, जबकि सात वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायल बच्ची को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार दंपति रिश्तेदार के यहां शादी से घर लौट रहे थे। 

सचेंडी थानाक्षेत्र के सीढ़ी गांव निवासी 38 वर्षीय सुरेंद्र सिंह चौहान किसान थे। वह अपनी 35 वर्षीय पत्नी ननकई व सात साल की बेटी साधना के साथ फतेहपुर के असोथर गांव अपने साढ़ू के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रविवार शाम वह तीनों बाइक से फतेहपुर से घर जा रहे थे। 

तभी प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर ब्रम्हदेव मंदिर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और निकल गया। ठोकर लगने से दंपति व बच्ची उछलकर दूर जा गिरे। बाइक घिसटती चली गई। गंभीर चोट आने से दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। 

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति समेत बच्ची को कांशीराम अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र व ननकई को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्ची साधना की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद हैलट रेफर किया है। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में पता किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- India की जीत पर कानपुर में मनी दीवाली...जश्न वाली रही रात, झूम उठे शहरवासी, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान