कासगंज में तेज आंधी और बारिश से बिजली गुल, किसानों को फसलों के नुकसान की चिंता

कासगंज,अमृत विचार: शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में घने बादल छाने के साथ ही तेज गर्जना के साथ बादल बरसे। बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज आंधी में जगह-जगह पेड़ गिर गए। कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं किसानों को फसलों के नुकसान की चिंता सताती रही।
शनिवार को दिन निकलते ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के चलते तमाम स्थानों पर पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए, जिससे बिजली गुल हो गई। साथ ही साथ ही रास्ते भी अवरुद्ध हो गए। दिनभर बिजली नहीं आने से लोग पीने के पानी तक के लिए तरस गए।
शाम बिजली की आपूर्ति चालू हो सकी। बारिश के कारण पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रहीं। ठंड के कारण सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन ही दिखे। रूक-रूक कर हो रही बारिश से गेंहू, तम्बाकू, सरसों, टमाटर की फसल को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। तेज बारिश के साथ हवाएं चलीं तो खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल को खासा नुकसान होगा। जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ी रहीं।
तबालपुर निवासी प्रहलाद सिंह न बताया कि मौसम के रूख देखकर चिंता बढ़ी हुई है। इन दिनों गेहूं की फसल पूरी तरह से पक गई है। ऐसे में बारिश के साथ हवाएं तेज चलीं तो फसलों को खासा नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें- कासगंज: भाजपा जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों संग की बैठक, दिए ये निर्देश