अमरोहा : भाजपा नेता की शिक्षिका पत्नी को लूटने वाले 6 आरोपी पकड़े, जेवर और नगदी बरामद

घटना का खुलासा करते एसपी अमित आनंद
अमरोहा,अमृत विचार। भाजपा नेता की शिक्षिका पत्नी से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए जेवर, नगदी, मोबाइल और फर्जी नंबर प्लेट वाली ईको कार बरामद की है। आरोपी अपने परिवार को ईको कार में बैठाकर लोगों से टप्पेबाजी करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
शनिवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 9 मार्च को हसनपुर निवासी भाजपा नेता व अधिवक्ता सुरमित कुमार गुप्ता की शिक्षिका पत्नी रेशू गुप्ता और उनकी दो बेटियां इस गिरोह का शिकार हुईं। आरोपियों ने उन्हें ईको वैन में बिठाया और धोखे से बैग से सोने के गहने व नकदी चुरा ली। इसके बाद उन्हें पेट्रोल पंप के पास छोड़कर फरार हो गए। मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी। एसओजी व सर्विलांस टीम ने करीब 450 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी।
शनिवार को पुलिस ने गजरौला तिराहा से इस घटना में शामिल रिंकू, आकिल पुत्र शीशपाल, विकास उर्फ मीनू पुत्र गनी, मीला पत्नी विकास, स्वेता पत्नी संदीप अैर जेवरात लेने वाले सुनार ललित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए 5 आरोपी हापुड़ के जोगीपुरा के हैं। सुनार ललित वर्मा मेरठ का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। इन पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये के जेवर, पांच हजार रुपये, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त ईको कार बरामद की है। दो आरोपी अभी फरार है। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया। एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
परिवार के रूप में यात्रा कर देते थे घटना को अंजाम
पकड़े गए आरोपी एक गैंग के रूप में काम करते है। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। एसपी अमित आनंद ने बताया कि यह गिरोह परिवार के रूप में यात्रा कर घटना को अंजाम देता है। इसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल रहते थे। यह लोग राहगीरों को गंतव्य तक छोड़ने का झांसा देकर गाड़ी में बैठा लेते थे। महिलाएं होने के चलते किसी को शक नहीं होता। इसके बाद यह गाड़ी की मॉडिफाई सीट के नीचे से यात्रियों का बैग चुरा लेते थे। पीछे बैठे गैंग के सदस्य बैग से कीमती सामान निकाल लेते थे। चोरी के गहने सुनार ललित वर्मा को बेच देते थे।
ये भी पढे़ं : अमरोहा : शरारती तत्वों ने खंडित की चामुंडा मंदिर की प्रतिमा, हिंदू समाज में रोष