बेगूसराय: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, चार बारातियों की मौत, पांच घायल
On

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार बाराती की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि खातोपुर चौक के समीप तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गयी। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार चार बाराती की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग एक बारात में शामिल होकर साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...