UP Board: शिक्षकों की हुई बल्ले-बल्ले, शिक्षकों को अब कॉपी चेक करने के बढ़ कर मिलेंगे पैसे, जैनें क्या हुए बदलाव
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने हाईस्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षाओं में मूल्यांकन केंद्र एवं संकलन केंद्रों पर कार्य करने वाले प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि की है। 2019 के बाद यह बदलाव हुआ है। हाईस्कूल की एक उत्तर पुस्तिका जांचने पर अब 11 की जगह 14 रुपये और इंटर की जांचने पर 13 की जगह 15 रुपये मिलेंगे। स्थानीय परीक्षकों को भाड़े के मद में अब प्रति पाली 35 रुपये मिलेगा।
परिषद के सचिव भगवती सिंह का कहना है परीक्षा कार्य में लगाए गए सभी कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
पारिश्रमिक में किया गया परिवर्तन
कर्मी पुरानी दर प्रति पाली नई दर प्रति पाली
केंद्र व्यवस्थापक- 80 रुपये 100 रुपये
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक 53 रुपये 60 रुपये
लिपिक 33 रुपये 44 रुपये
बंडल वाहक 16 रुपये 20 रुपये
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 26.50 रुपये 30 रुपये
महिला सवारी भाड़ा 30 रुपये 35 रुपये
परीक्षा केंद्र व्यय (प्रति परीक्षार्थी) 3.50 रुपये 4.50 रुपये
यह भी पढ़ेः स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले के लिए शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, यहां से डायरेक्ट करें अप्लाई