Kanpur: बोरे में मिला था शव, एक माह पुराना होने का अनुमान, शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े, सिर व प्राइवेट पार्ट गायब

धड़ एक माह पुराना होने का अनुमान

Kanpur: बोरे में मिला था शव, एक माह पुराना होने का अनुमान, शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े, सिर व प्राइवेट पार्ट गायब

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थानाक्षेत्र के रंजीतपुर स्थित तालाब में बोरे में मिले धड़ का शनिवार को लावारिस में पोस्टमार्टम किया गया। वीडियोग्राफी और पैनल से किए गए पोस्टमार्टम में डॉक्टर के हाथ कांप गए। डॉक्टरों के अनुसार धड़ करीब एक माह पुराना होने का अनुमान है। साथ ही वह शव महिला का है या पुरुष को यह तक स्पष्ट नहीं हो सका। क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार किसी धारदार हथियार से उसका दोनों हाथ, पैर, कमर, सिर काटा गया। इसके बाद पहचान किसी भी तरह से न हो पाए इसलिए शरीर पर भी कई धारदार वार किए गए। फिलहाल विसरा सुरक्षित किया गया है। 

घाटमपुर के रंजीतपुर गांव के तालाब में तीन मार्च को एक बोरे में धड़ मिला था। उसका सिर, दोनों हाथ,  पैर गायब थे। इस घटना में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के 50 सीसीटीवी की फुटेज डंप कर बारीकी से देखा लेकिन कोई संदिग्ध कार या व्यक्ति नहीं दिखा। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि शनिवार को तीन डॉक्टरों की पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ धड़ का पोस्टमार्टम किया। पैनल में डॉ आर्यन सचान, डॉ आर्यन यादव व डॉ सुमन मौजूद रहे। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते विसरा सुरक्षित रखा गया है। इसके साथ ही डॉक्टरों ने अपने रिपोर्ट में बताया कि शव करीब एक माह से अधिक का प्रतित हो रहा है। धड़ से प्राइवेट पार्ट गायब होने के चलते शव महिला का है, कि पुरूष का यह भी बता नहीं सके हैं। उनका यह अनुमान है, कि किसी शार्प (धारदार) हथियार से शरीर के अंग काटे गए इसके बाद धड़ को यहां फेंक दिया गया होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनीं कक्षा सात की छात्रा वैष्णवी, बच्चों से किए सवाल-जवाब, महिलाओं को लेकर कहा ये...