लखीमपुर खीरी: पिता की पिटाई से आहत युवक ने की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को उसके पिता ने शराब पीकर घर आने पर पीट दिया। इससे आहत युवक ने गांव के बाहर खेत में लगे पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के चमारनपुरवा लहबड़ी निवासी रामपाल (22) पुत्र जगदीश गुरुवार रात शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो उसके पिता ने उसकी पिटाई कर दी। इससे आहत युवक घर से निकलकर खेत में पहुंचा और रस्सी का फंदा बनाकर शहतूत के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
परिवार वाले रातभर उसे ढूंढते रहे। शुक्रवार सुबह पेड़ से शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसआई अरविंद तिवारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक शराबी प्रवृत्ति का बताया जाता है। पिता से रात विवाद होने की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: TVS एजेंसी पर सर्विस कराने आए युवकों ने मैनेजर के घोंपा चाकू, जानें मामला