बदायूं: कछला गंगा घाट अंत्येष्टि को लेकर वसूली, जमकर प्रदर्शन

बदायूं, अमृत विचार : कछला गंगा घाट पर अंत्येष्टि के लिए हो रही वसूली को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का गुस्सा फूट पड़ा। यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन देकर वसूली बंद कराने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने शनिवार को डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कछला में अंत्येष्टि के लिए एक से दो हजार रुपए वसूली की जाती हैं। रुपये न देने पर झगड़ा और मारपीट हो जाती है। कासगंज के चंदवा गांव के महात्मा मैकू लाल ने बताया कि गंगा घाट पर जो लोग रुपये नहीं देते हैं तो आरोपी शव जलाने नहीं देते।
उन्हाेंने इस पर रोक लगाने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि गंगा घाट पर वसूली बंद नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा कि श्मशान घाटों पर वसूली की रसीद दी जाए। ज्ञापन देने वालों में मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना, जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना, पूरन पाली, वीरेंद्र पाली, हरचरण लाल वर्मा, भीमसेन राजपूत, उदयवीर सिंह राजपूत, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Budaun: इश्क में पड़े पति की पत्नी ने निकाली हेकड़ी, प्रेमिका के साथ पकड़ा और ले आई थाने